बनमा ईटहरी. प्रखंड के इस्लामिया हाई स्कूल के समीप पुल के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इस हादसे में ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि ई रिक्शा पर सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आये और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

