19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर की गयी प्रभावी कार्रवाई

जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर की गयी प्रभावी कार्रवाई

1 जनवरी से 25 दिसंबर 2025 तक जिले में पुलिस की कार्रवाई और उपलब्धियों की दी जानकारी इनामी अपराधियों में से 21 की गिरफ्तारी, हत्या के मामलों में 111 आरोपियों को पकड़ा सहरसा. वर्ष 2025 के समापन को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जिले में पुलिस की सालभर की कार्रवाई और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 25 दिसंबर 2025 तक जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष भर में घोषित इनामी अपराधियों में से 21 की गिरफ्तारी की गई. हत्या के मामलों में 111 आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि आर्म्स एक्ट के तहत 384 और लूट के मामलों में 79 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत 121 तथा महिला उत्पीड़न के मामलों में 416 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शराबबंदी को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारियों और शराब के साथ कुल 1068 लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया. पुलिस ने 136 अवैध हथियार और 270 कारतूस व 58 खोखा बरामद किया. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हजारों लोगों पर कार्रवाई की गयी. गुंडा, फरारी और निगरानी से जुड़े कुल सैकड़ों प्रस्ताव न्यायालय को समर्पित किये गये. वहीं, शराब और मादक पदार्थों की बड़ी खेप जब्त की गयी. जिसमें हजारों लीटर विदेशी व देसी शराब, कोरेक्स, गांजा, स्मैक और भांग शामिल हैं. एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में जघन्य अपराधों सहित विभिन्न मामलों में सख्त सजा दिलाने में पुलिस को सफलता मिली. हत्या, बलात्कार और पॉक्सो जैसे गंभीर मामलों में कई दोषियों को आजीवन कारावास और लंबी अवधि की सजा सुनायी गयी. कुछ मामलों में 10 से 20 वर्ष तक का कठोर कारावास भी दिलाया गया. इसके अलावा बड़ी संख्या में मामलों में जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई भी हुई. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने, अपराधियों पर शिकंजा कसने और आम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस लगातार तत्पर रही है. आने वाले समय में भी अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा. पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में टॉप 10 श्रेणी के कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिन पर घोषित कुल इनाम की राशि 1 लाख 25 हजार रुपये थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनमें से कुछ अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. जबकि अन्य को पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अपराधी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुड़े हुए थे. इन पर 25-25 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था. वहीं कुछ मामलों में मुख्यालय स्तर से एक लाख रुपये तक का पुरस्कार भी घोषित किया गया था. इसके अलावा वर्ष 2025 में नए इनामी घोषित अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. इस श्रेणी में दो अपराधियों को पकड़ा गया. जिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इनमें से एक अपराधी ने आत्मसमर्पण किया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया. सहरसा पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिली है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. जिससे जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो. सहरसा पुलिस ने वर्ष 2025 में इनामी और टॉप श्रेणी के अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार अब तक कुल 16 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिन पर घोषित कुल इनाम की राशि 5 लाख 15 हजार रुपये थी. पुलिस ने बताया कि इनमें सहरसा जिला के बाहर के भी दो इनामी अपराधी शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी की गई है. इन दोनों पर कुल 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि सहरसा पुलिस ने न सिर्फ जिले के भीतर, बल्कि बाहर छिपे अपराधियों पर भी शिकंजा कसा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक टॉप 10, टॉप 20 और अन्य इनामी श्रेणी के कुल 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी पर कुल 6 लाख 90 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि अभी कुछ चिह्नित टॉप 10 और इनामी अपराधी फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी और विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि शेष फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बना है और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel