10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, कई घायल, मामला दर्ज

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोरहा वार्ड सात में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है.

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भोरहा वार्ड सात में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों पक्षों ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट, लूट और धमकी के आरोप लगाये हैं. पहले पक्ष की ओर से संगम देवी ने थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि 19 दिसंबर को करीब 11 बजे दिन में गांव के ही कुछ लोग हथियार, फरसा, लाठी और लोहे की रॉड लेकर उनके स्वर्गीय ससुर ललटेश्वर यादव के नाम से खरीदी गयी जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे और घर निर्माण शुरू कर दिया. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. आरोप है कि उनके पति के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. बचाव में आये देवर व अन्य परिजनों के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गयी. साथ ही पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से प्रभु प्रसाद ने भी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मंटू यादव, बबलू यादव सहित अन्य लोगों ने उनकी जमीन पर बलपूर्वक खूंटा-खंभा गाड़कर कब्जा करने की कोशिश की. मना करने पर उनके साथ मारपीट की गयी तथा एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण छीन लिए गये. साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल और बाद में सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel