सहरसा . जिले के सौरबाजार प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगार व कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला बुधवार को पीएमश्री गजाधर साहू उच्च विद्यालय सौरबाजार के प्रांगण में आयोजित होगा. डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि इस मेले का आयोजन जीविका द्वारा किया जा रहा है. मेले में सौरबाजार प्रखंड सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण युवाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा. आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करना, उन्हें विभिन्न निजी कंपनियों व प्रशिक्षण संस्थानों से जोड़ना एवं उनके लिए बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध कराना है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के दौरान युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत निजी कंपनियों द्वारा उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण से जुड़े संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. मेले में युवाओं को करियर काउंसेलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. जिससे वे अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार सही दिशा में निर्णय ले सकें. जीविका द्वारा आयोजित यह मेला ग्रामीण युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा. जहां वे एक ही स्थान पर रोजगार, प्रशिक्षण व मार्गदर्शन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं से इस मेले में समय पर पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

