सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के तरियामा पंचायत के पंडित टोला में दोपहर बाद घर के पंखा में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में एक व्यक्ति को करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक अरविंद कुमार की उम्र 40 वर्ष है. उनको तीन पुत्र है. पत्नी मीरा देवी ने अस्पताल में बताया कि दोपहर में बिजली की पंखा नहीं चल रहा था. पति अरविंद कुमार पंखा का तार जोड़ने लगे. इसी दौरान बिजली का नंगा तार हाथ में चिपक गया. चिल्लाने की आवाज पर हमलोग पहुंचे एवं तार को किसी तरह उनके हाथ से छुड़ाया. फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है