बनमा ईटहरी. प्रखंड के महारस स्थित मनरेगा कार्यालय में बुधवार को मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुमन देवी ने की. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के नये नाम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (जी राम जी) की जानकारी दी गयी. बैठक में पंचायत रोजगार सेवक सुभाष चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर से आयोजित होने वाली पेसा ग्राम सभा में इस योजना की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत संचालित सभी अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, सक्रिय मजदूरों का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कराने और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कृषि विभाग को बागवानी के लाभुकों को टपक सिंचाई योजना से जोड़ने को कहा है. पंचायत सचिवों को धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन लैंप्स में कराने को कहा. बैठक में पंचायत के वार्ड सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

