मांगों को लेकर निगम सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी विधायक ने प्रदर्शन स्थल पहुंच ली जानकारी, समाधान का दिया आश्वासन शहर में लग रहा कचरों का ढ़ेर सहरसा . पिछले चार दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मियों के जारी हड़ताल से शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे से लेकर गली मुहल्ले में कचरे का ढ़ेर लग रहा है. जिसकी ओर नगर निगम का ध्यान तक नहीं जा रहा है. जमा कचरे की ढ़ेर से उठने वाली बदबू से आम लोग परेशान हैं. वहीं निगम के सफाई कर्मियों का पांचवें दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहा. सफाई कर्मियों ने निगम कार्यालय में सोमवार को भी विरोध-प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल को लेकर स्थानीय विधायक आईपी गुप्ता निगम कार्यालय पहुंचे व सफाई कर्मियों की हड़ताल की विस्तृत जानकारी ली. वहीं सफाई कर्मियों की मांग को जायज बताते इसके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को स्थायी किया जाना चाहिए. साथ ही नियमित वेतन भुगतान होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के सभी मांग जायज हैं व इसको लेकर वे निगम के अधिकारियों के साथ बात करेंगे व जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सफाई कर्मी रामचंद्र मल्लिक, अमर मल्लिक ने कहा कि नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने दो व तीन जनवरी को सांकेतिक हड़ताल की. नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. जिससे निराश होकर सभी कर्मचारी सोमवार से शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. अपनी सभी समस्याओं को विधायक आईपी गुप्ता के समक्ष भी रखा है. विधायक ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. लेकिन अब तक ना तो नगर आयुक्त व ना ही महापौर ने हड़ताल की सुधि ली है. जिससे सफाई कर्मियों में रोष है. उन्होंने कहा कि हड़ताल का एकमात्र उद्देश्य अपनी वर्षों से लंबित न्यायोचित मांगों को पूरा करना है. इससे पहले भी कई बार हड़ताल की गयी. लेकिन नगर आयुक्त, महापौर व अन्य संबंधित अधिकारियों ने उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया. वे जानते हैं कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. जिसके लिए वे सभी दुखी हैं एवं समाधान की आशा है. उन्होंने कहा कि मांगों में एक वर्ष से अधिक बकाया ईपीएफ राशि भुगतान करें एवं जिन कर्मी के पास यूएएन नंबर नहीं है उन्हें उपलब्ध करायें. ईएसआईसी का लाभ दिया जाये. प्रत्येक माह की पांच तारीख को नियमित रूप से सभी कर्मी को वेतन दिया जाये. वर्षों से कार्यरत कर्मी को नियमित करें. लगभग 40 से 45 सफाई कर्मचारियों को तीन माह का बकाया वेतन भुगतान किया जाये, शामिल है. मौके पर राजद विरुद्ध नेता रंजीत कुमार यादव, अजीत कुमार सहित निर्मला देवी, दुलारी देवी, नीलम देवी, पंकज मल्लिक, विकास मल्लिक, राजू मल्लिक, रौशन मल्लिक, विलास कुमार, प्रदीप मल्लिक, चंद्र किशोर मल्लिक, किरण देवी, मीना देवी, अंजली देवी, प्रमिला देवी, भारती देवी, राजू मल्लिक व सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

