सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र स्थित बरहसेर पंचायत के दौराघाट में डॉ आंबेदकर समग्र सेवा अभियान तथा सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत हर घर,हर सेवा कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी का टेबल लगाया गया. पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा योग्य लाभार्थियों से आवेदन लिया. पदाधिकारियों द्वारा कुछ मामलों का निष्पादन किया गया तथा कुछ समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया. इस कार्यक्रम में डीएम वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला व कल्याण पदाधिकारी के द्वारा कई लोगों के बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं स्वच्छता से संबंधित प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया. डीएम ने शिविर में उपस्थित लोगों को खुलकर अपनी समस्या बताने का अनुरोध किया और कहा कि राज्य सरकार इस शिविर के माध्यम से महादलितों का संपूर्ण विकास करना चाहती है. योग्य लाभार्थियों जो सरकारी योजनाओं से वंचित है, वह आवेदन दें, सभी तक लाभ पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

