निबंध में स्वाती, वक्तृता में कामनी व लिखित क्विज में मुस्कान राज्य स्तर के लिए हुई चयनित सहरसा. प्रमंडल स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को प्रमंडलीय पुस्तकालय में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं व 11वीं के प्रमंडल के तीनों जिले के चयनित छात्र, छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय जेल कॉलोनी के सहायक शिक्षक डॉ स्वर्ण सिंह, श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहौल के सहायक शिक्षक सुभाष कुमार सिंह व राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरब बाजार के शिक्षक मो मोतिउर रहमान को बनाया गया. निर्णायक मोतिउर रहमान ने बताया कि कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता की गयी है. जबकि कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. वहीं 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जल प्रबंधन व जल संरक्षण की भारतीय व वर्तमान परंपरा को लेकर वक्तृत्व का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रमंडल स्तर में सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर 28 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता में नौवीं के श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहौल की प्रतिभागी स्वाती कुमारी सफल रही है. जबकि 11वीं में जल प्रबंधन व जल संरक्षण की भारतीय व वर्तमान परंपरा विषय पर वक्तृता सुपौल में सुपौल जिले के उत्क्रमित हाई स्कूल निर्मली बसंतपुर की कामिनी कुमारी सफल रही है. वहीं 11वीं कक्षा के लिए बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता विषय पर लिखित क्विज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूरब बाजार की मुस्कान प्रवीण सफल रही. सभी तीन सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फोटो – सहरसा 06- प्रतियोगिता में भाग लते निर्णायक. फोटो – सहरसा 07- स्वाती कुमारी. फोटो – सहरसा 08- मुस्कान प्रवीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है