20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवाचार व विज्ञान मेला विधा में जिले को प्रथम स्थान

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मिली सफलता

सहरसा. कला संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन मधुबनी के वॉटसन उच्च विद्यालय में किया गया. राज्य स्तरीय युवा उत्सव के नवाचार एवं विज्ञान मेला विधा में जिला ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया. विजेता सहरसा टीम को बिहार के कला संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद एवं जिलाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा ने शील्ड, मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. नवाचार एवं विज्ञान मेला की टीम में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज से टीम लीडर के रूप में मो दिलशाद, अल्ताफ हसन, मो रिजवान, रितिका रानु, शिवांगी सिंह, पोलिटेक्निक से हर्ष राज, सिन्टु कुमार, अंकित कुमार सिंह, पूर्ण श्री, आर्या कुमारी थी. टीम मैनेजर के रूप में राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद कुमार झा थे. नवाचार एवं विज्ञान मेला में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा एवं खेल शिक्षक हरेंद्र सिंह के साथ विज्ञान शिक्षकों एवं जिलावासियों ने बधाई दी.

समूह लोक नृत्य विधा में सहरसा की टीम को दूसरा स्थान

सहरसा. कला संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है. इसके समूह लोक नृत्य विधा में जिले की टीम ने पूरे बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसमें उप विजेता सहरसा टीम को कला संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद एवं जिलाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा ने शील्ड, मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समूह लोक नृत्य की टीम में सुषमा कुमारी, राज्य लक्ष्मी, श्रेया झा, स्मृति सिंह, क्षमा कुमारी, रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, परिराज, सीमा कुमारी, आशीष कुमार राम, मनु कुमार थे. टीम लीडर हरेंद्र सिंह मेजर, सहायक प्रो भारती सिंह के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त हुई. विगत वर्ष राज्य स्तरीय युवा उत्सव लखीसराय में जिला को चार विधा में उपलब्धियां प्राप्त हुई. इस ऐतिहासिक उपलब्धियां पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, प्रो डॉ गौतम सिंह सहित संगीत प्रेमी ने बधाई व शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel