विश्व दिव्यांगता दिवस पर बिहार शिक्षा परियोजना के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिता
सहरसा. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल परिसर में किया गया. समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक शिक्षक जिला स्कूल जावेद इकबाल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं प्राचार्य जिला स्कूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 10 प्रखंडों के दिव्यांग बच्चे एवं उनके माता-पिता मौजूद रहे. बच्चों को संबंधित करते श्री इकबाल जो स्वयं दृष्टि दिव्यांग हैं अपने अनुभव, चुनौती एवं सफलता को मौजूद दर्शकों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसके गणित दौड़ में प्रथम स्थान नदनी कुमारी, द्वितीय स्थान रोहित कुमार एवं तृतीय स्थान आलोक दत्ता रहे. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम भगवती कुमारी, द्वितीय किसमती खातुन एवं तृतीय अस्मिता कुमारी रही. म्यूजिकल चेयर में प्रथम शिवम कुमार, द्वितीय मुक्ति कुमारी एवं तृतीय अमित कुमार रहे. चित्रकला में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय ओम प्रकाश एवं तृतीय सरस्वती भारती रही. जलेबी दौड़ में प्रथम अर्पिता कुमारी, द्वितीय वंदना कमारी एवं तृतीय आरएस शिवम रहे, जबकि विशेष पुरस्कार ललित नारायण कुमार, जाहिदा खातुन एवं प्रियाशु कुमार को दिया गया.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मौजूद प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को समावेशी शिक्षा संभाग में दिव्यांग बच्चों के हित में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. मंच संचालन की भुनिका सहायक शिक्षक उच्च विद्यालय सहसौल सोनवर्षा आनंद कुमार ने निभायी. कार्यक्रम का समापन संभाग प्रभारी मनीष मोहन, सहायक साधन सेवी बिहार शिक्षा परियोजना, सहरसा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर समावेशी शिक्षा संभाग के तहत सभी आरटी, आरपी, पीआरपी समावेशी शिक्षा की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

