20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी सेवक आचार नियमावली के तहत डीईओ ने की कार्रवाई

सरकारी सेवक आचार नियमावली के तहत डीईओ ने की कार्रवाई

नियोजन इकाई को पत्र भेज की अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा सहरसा . प्रखंड शिक्षक शैलेश कुमार झा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह सदस्य सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई कहरा को पत्र प्रेषित किया है. भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावित की बात सामने आयी है. प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय बलहा गढ़िया अंचल कहरा शैलेश कुमार झा जो एक शिक्षक हैं के द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्ट किया जा रहा है. जो सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल है. इस स्थिति में प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय बलहा गढ़िया अंचल कहरा शैलेश कुमार झा के विरूद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त नियमावली में निहित प्रावधान के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. मतगणना को लेकर सभी विधानसभाओं के लिए प्रेक्षक नियुक्त सहरसा . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर 14 नवंबर को मतगणना निर्धारित है. इसके आलोक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इसके तहत 74 सोनवर्षा विधानसभा के लिए मूथू कुमरसांबयव, 75 सहरसा विधानसभा के लिए मंजू राजपाल, 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए सी रविशंकर व 77 महिषी विधानसभा के लिए राहुल बाबुलाल गुप्ता को प्रेक्षक बनाया गया है. इनकी निगरानी में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel