23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो डीलर एजीएम को देते हैं पैसे, उन्हें करते हैं पहले खाद्यान्न की आपूर्ति : डीलर संघ

जो डीलर एजीएम को देते हैं पैसे, उन्हें करते हैं पहले खाद्यान्न की आपूर्ति : डीलर संघ

खाद्यान्न गोदाम में अवैध वसूली व मनमानी का आरोप, डीलर संघ ने एसडीओ से की कार्रवाई की मांग नवहट्टा . प्रखंड कार्यालय स्थित खाद्यान्न सहायक गोदाम के प्रबंधक एजीएम आशुतोष कुमार एवं फोरजी के विरुद्ध डीलर संघ के अध्यक्ष बैजू कुमार यादव ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है एसडीओ को सौंपे गये आवेदन में डीलर संघ के अध्यक्ष बैजू यादव ने आरोप लगाया है कि एजीएम व फोरजी की मनमानी चरम पर है. पंचायतवार खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को दरकिनार कर मनमाने ढंग से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, जबकि माहवार सूचीबद्ध तरीके से वितरण की सूची पहले ही गोदाम प्रबंधन को उपलब्ध करा दी गयी है. डीलर संघ का कहना है कि जिन डीलरों से एजीएम व फोरजी द्वारा मनमाने क्विंटल के हिसाब से राशि वसूल ली जाती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. वहीं राशि नहीं देने वाले डीलरों को सबसे अंत में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. आवेदन में बताया गया है कि रविवार को डीलरों का एक शिष्टमंडल जब गोदाम पहुंचकर एजीएम से शिकायत दर्ज कराने गया तो एजीएम उग्र हो गये और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आरोप है कि गोदाम में कार्यरत मजदूरों को डीलरों के साथ बदतमीजी व मारपीट के लिए उकसाया गया. डीलर संघ के अध्यक्ष बैजू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि जब मजदूर डीलरों के साथ बदतमीजी कर रहे थे, उस समय एजीएम आशुतोष कुमार व फोरजी चंदन कुमार हंसते हुए ठहाके लगाते रहे. इस घटना से आहत होकर सभी डीलर निराश होकर गोदाम से लौट गये. डीलर संघ ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रतिदिन कई डीलरों को गोदाम पर बुलाकर उनसे अवैध रूप से राशि की वसूली की जाती है और उसके बाद मनमाने ढंग से खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. डीलर संघ ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत एजीएम अशुतोष कुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क कर किया गया. लेकिन एजीएम द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण संपर्क का प्रयास असफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel