शनिवार की शाम व रविवार की सुबह जमीन विवाद में हुई मारपीट कहरा. सरकार द्वारा क्षेत्र मे जमीन विवाद की त्वरित कार्यवाही करते हुए सुलझाने और खत्म करने के लिए सभी अंचलों को स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त सहयोग से प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार लगा मामले के निष्पादन का निर्देश दिये जाने के बावजूद आये दिन जमीन विवाद में आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार देर शाम सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड 4 दुधैला गांव मे पूर्व से चले आ रहे एक जमीन विवाद मे हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो महिला सहित दो पुरुष जख्मी हो गये. जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. इस संबंध मे सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं रविवार की सुबह बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में एक जमीन पर दो पक्षों के लोगों द्वारा अपने अपने दावे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. जिसमें भी दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. जिसका भी दो अलग-अलग अस्पताल मे इलाज कराया गया. मुरली बसंतपुर निवासी एक पीड़ित पक्ष के संजय मेहता ने बताया कि विवाद को लेकर अपने क्षेत्र के जनता दरबार में भी गया था. लेकिन जनता दरबार मे भी अंचल कार्यालय द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध मे बनगांव थाना प्रभारी हरिश्चंद्र ठाकुर से संपर्क नहीं हो सका. इसके पूर्व भी सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र और बनगांव थाना क्षेत्र मे जमीन विवाद को लेकर कई आपराधिक घटना का अंजाम दिया चुका है. जिसमें हत्या की घटना भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

