12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार के बजट के खिलाफ माले ने बजट की प्रति का किया दहन

बिहार सरकार के बजट के खिलाफ माले ने बजट की प्रति का किया दहन

कहा बजट पूरी तरह है जनविरोधी सहरसा . भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को शहर के शिवपुरी ढाला से कचहरी चौक तक माले कार्यकर्त्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. साथ ही नीतीश, भाजपा सरकार द्वारा संघर्षशील तबकों की मांगों को अनसुना करने के खिलाफ जनविरोधी बजट के प्रतियों का दहन कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा नेता कुंदन यादव ने किया. माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहार की जदयू-भाजपा की नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह पूरी तरह जनविरोधी व जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला दिशाहीन बजट है. माले नेता विक्की राम ने कहा कि इस बजट में भूमिहीन परिवारों को जमीन देने व पक्का मकान देने से संबंधित कोई चर्चा नहीं की गयी. युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार, नौकरी, किसानों की आय दोगुनी, कल-कारखाने खोलने, पलायन रोकने, श्रमिक वर्ग के हालात को सुधारने सहित अपने हक-अधिकार के लिए संघर्षरत तबकों को सरकार द्वारा पेश बजट में खासकर मानदेय में वृद्धि व सेवा नियमितीकरण, सरकारी कर्मी को ओपीएस लागू करने के प्रश्न पर लम्बे समय से संघर्षरत आशा, जीविका, रसोइया, आंगनबाड़ी, ठीका- मानदेय व आउटसोर्स में कार्यरत कर्मी, कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटरों, नल जल ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों तथा मनरेगा मजदूरों, निर्माण सहित असंगठित क्षेत्र के सफाईकर्मी, फुटपाथ दुकानदारों को समग्र सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने, कर्ज माफी जैसे गंभीर प्रश्न पर यह बजट मौन है. ऐसे लाखों- लाख कर्मियों के मांगों को नीतीश-भाजपा सरकार द्वारा पेश बजट में कोई जगह नहीं दी गयी. मौके पर माले नेता सागर कुमार शर्मा, इंसाफ मंच जिलाध्यक्ष नईम आलम, कर्पूरी विचार मंच के जिला संयोजक रंधीर कुमार ठाकुर, सुरेंद्र राम, विक्रम यादव, मंटू यादव, आदर्श कुमार, ऋतिक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel