निर्माण एजेंसी अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिया दिशा निर्देश सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वरीय परियोजना प्रबंधक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड एवं डेंगराही घाट से खजूरदेवा के बीच बन रहे पुल एवं बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज के कार्यकारी एजेंसी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. डेंगराही पुल की वर्तमान प्रगति की समीक्षा के क्रम में संबंधित वरीय परियोजना अभियंता ने जानकारी दी कि 46 पाया में से सात में कार्य प्रगति पर है. वर्तमान में जल स्तर कम होने से 22 पाया के निर्माण के लिए वेल खनन कार्य प्रगति पर है एवं संदर्भित स्थल पर चार पाया के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आगामी वर्षा से पूर्व फाउंडेशन का कार्य अनिवार्यत पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने व इससे संबंधित ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में राजनपुर से घोघसम पंचायत को जोड़ने के लिए प्रस्तावित पीपा पुल के निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की गयी. एक सप्ताह के अंदर अधिष्ठापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर आलोक राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

