23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनना शुरू

अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनना शुरू

आपातकालीन मामलों में अब मरीजों को बाहर नहीं किया जायेगा रेफर 22.19 करोड़ रुपये की लागत, 9 माह में निर्माण लक्ष्य सिमरी बख्तियारपुर. स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सिमरी बख्तियारपुर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर परिसर में 50 शैय्या वाले अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके बन जाने से गंभीर बीमारियों, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों और हार्ट अटैक जैसे आपातकालीन मामलों में अब मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जायैगा. निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक एक मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जायैगा, जिसमें आईसीयू, स्टेप-डाउन यूनिट (एसडीयू), हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) समेत अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ स्वस्थ होने की स्थिति में अन्य वार्डों में शिफ्ट करने की सुव्यवस्थित व्यवस्था रहेगी. सीसीबी में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटिलेटर, बीपी व पल्स मॉनिटर, जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, सर्जिकल यूनिट, दो लेबर रूम, डिलीवरी एवं रिकवरी रूम, साथ ही नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अलग विभाग की सुविधा रहेगी. मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, ऑक्सीजन सप्लाई और इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल सिस्टम भी इंस्टॉल किया जाएगा.यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक सामान्य अस्पताल भवन से अलग होगा और इसकी संरचना किसी कॉरपोरेट अस्पताल जैसी आधुनिक होगी. यहां 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जायैगी. गंभीर मरीजों के हृदय की धड़कन, रक्तचाप और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतों की लगातार निगरानी की जाएगी, जिससे हार्ट अटैक और अन्य जानलेवा बीमारियों के मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिल सकेगा. 50 बेड वाले इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण पर करीब 22.19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.निर्माण कार्य को 9 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही हर वर्ष चरणबद्ध तरीके से इसके रखरखाव के लिए भी राशि उपलब्ध करायभ् जायैगी. यह परियोजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम – एबीएचआईएम) के तहत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाना है. फोटो – सहरसा 35 – अस्पताल परिसर में शुरू हुआ निर्माण कार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel