31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने हर घर तिरंगा अभियान चला आमजनों को किया जागरूक

कांग्रेस ने हर घर तिरंगा अभियान चला आमजनों को किया जागरूक

हर घर झंडा अभियान में कांग्रेस ने दिखाई ताकत सलखुआ . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पदयात्रा की. साथ ही आमजनों से देश व प्रदेश हित में पार्टी का समर्थन मांगा. हर घर झंडा अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा प्रभारी मजनू हैदर अली उर्फ चुन्नु के नेतृत्व में हरेवा पंचायत के हरेवा गांव में प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज अहमद उर्फ कारी बाबू के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें कोसी प्रमंडल के प्रभारी संजय महाराज और जिला कोर्डिनेटर भरत जोशी शामिल हुए. मौके पर विधानसभा के प्रभारी ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. हर कांग्रेसी और समर्थक के घर पर झंडा लगाया जा रहा है. कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी संजय महाराज ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाने का काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार की कमर तोड महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, पलायन पर सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे. मौके पर बनमा प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष राम कुमार पासवान, नगर अध्यक्ष अख्तर सिद्दीकी, युवा उपाध्यक्ष अब्दुल बासित, मास्टर अनवर हुसैन, मो संजर आलम, मो सौबान, मो रेहान, अयाज, अनसार साह, अनवार आलम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel