अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक, कई अहम सुधारों पर बनी सहमति सिमरी बख्तियारपुर. मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सबसे पहले अस्पताल में शिकायत पेटी स्थापित करने पर सहमति बनी, ताकि मरीजों और परिजनों की समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंच सकें. इसके साथ ही अस्पताल भवन की कई तकनीकी व आवश्यक मरम्मत कार्यों पर निर्णय लिया गया. इसमें मुख्य रूप से अस्पताल में बिजली वायरिंग को पूरी तरह दुरुस्त करना, शौचालय व्यवस्था की मरम्मत, प्रसव कक्ष के नवीनीकरण का प्रस्ताव, कई वार्डों में चौखट (दरवाज़ों के फ्रेम) की मरम्मति, 16 खिड़कियों की मरम्मत व बदलने का निर्णय, अस्पताल में लगे आरओ (शुद्ध पानी मशीन) को ठीक कराने का आदेश दिया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अस्पताल में चिकित्सकों और ड्रेसरों की कमी का मुद्दा भी गंभीरता से उठाया. बताया गया कि कम स्टाफ के कारण मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने में परेशानी होती है. अस्पताल जनता की बड़ी जरूरत बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने कहा कि अस्पताल जनता की सबसे बड़ी जरूरत है. यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर और सम्मानजनक इलाज मिलना चाहिए. हमने उन सभी कमियों को नोट किया है जो आज बैठक में सामने आयी. जल्द ही सभी मरम्मत कार्य शुरू करवाया जायेगा. शिकायत पेटी लगाने का उद्देश्य यह है कि लोगों की समस्याएं सीधे हमारे संज्ञान में आये और तुरंत समाधान हो सके. इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम कुमार, हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

