10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की नयी दर से पेंशन की राशि का आज मुख्यमंत्री करेंगे अंतरण

पेंशन की राशि का आज मुख्यमंत्री करेंगे अंतरण

मुख्यमंत्री के संदेश का होगा लाइव प्रसारण, लाभुकों में 30 प्रतिशत की भागीदारी कार्यक्रम में होगी सुनिश्चित सहरसा . मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के नयी दर से पेंशन की राशि के अंतरण को लेकर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी छह पेंशन योजना के लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ी हुई पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण एवं उनके संदेश का लाइव प्रसारण रविवार को पूर्वाहन 10:30 बजे किया जायेगा. लाइव प्रसारण के लिए टेलीविजन स्क्रीन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट फोन का उपयोग कर लाभुकों के बीच प्रसारण किया जायेगा. इसको लेकर जिला स्तर पर विकास भवन सभागार, प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड कार्यालय सभागार, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत स्तर पर संबंधित नगर कार्यालय सभागार, पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, चयनित आंगनबाड़ी केंद्र एवं चयनित सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर सभी छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 30 प्रतिशत पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते वृहत कार्यक्रम का आयोजन उत्सव के रूप में किया जायेगा. जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की संख्या लगभग दो लाख 34 हजार हैं. जिसका 30 प्रतिशत लगभग 70 हजार से अधिक पेंशनधारियों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. ………………………………………………………………………………….. चार दिवसीय मशाल जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आज से सहरसा . मशाल जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से 13 अगस्त तक आउटडोर स्टेडियम खेल भवन में किया जायेगा. जानकारी देते जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के दस प्रखंडों से संबंधित 770 खिलाड़ी, 80 दल प्रभारी एवं तकनीकी पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. खेल प्रतियोगिता के सुचारु व सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि आउटडोर स्टेडियम, खेल भवन में आयोजित होने वाले मशाल जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपेश कुमार करेंगे. ……………………………………………………………………………………… डाकघरों में मिल रहा तिरंगा झंडा, एक झंडा की कीमत होगी 25 रुपये सहरसा . डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में बिक्री के लिए तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जाने लगा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डिवीजन के सहरसा, सुपौल सहित मधेपुरा के सभी 583 डाकघरों में 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा बेचने की योजना है. डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं राष्ट्र गौरव से जोड़े रखने की सोच के साथ डाकघरों से तिरंगा झंडा खरीदने की 15 अगस्त तक सुविधा 25 रुपए में मिलेगा. तिरंगा झंडा की खेप सभी डाकघरों में भेजी जा रही है. आने लगा डाकघरों में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी तिरंगा झंडा की कीमत 25 रुपये है. हर घर तिरंगा फहराने के लिए डाक विभाग लोगों को जागरुक करेगा. डाक अधीक्षक ने कहा कि जिले से लेकर नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर डाककर्मी तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को हर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा स्कूलों तक पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ………………………………………………………………………. एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, दो चोर मौके से फरार कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर में शुक्रवार देर रात स्थानीय निवासी मंजय साह के यहां सुप्तावस्था में तीन चोरों द्वारा चोरी करने के दौरान घर के एक सदस्य के जग जाने के दौरान चोरी कर भाग रहे तीन चोरों मे से एक चोर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर स्थानीय सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान पकड़ाये चोर मो नस्सो उर्फ मो नसीम ने पास रखे चाकू चला छुड़ा कर भागने का प्रयास भी किया. जिसमें गृह स्वामी मंजय साह का दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया. घटना के बाद पीड़ित मंजय साह ने स्थानीय सोनबरसा कचहरी थाना मे भागे चोरों द्वारा 2 लाख का गहना जेवर सहित 3 लाख नगदी चोरी कर लिये जाने का आरोप लगाते शिकायत की है. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel