8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी पर बना लाखों का चचरी पुल धंसा

बाल-बाल बचे राहगीर, मची अफरा तफरी

घंटों बाधित रहा परिचालन, देर शाम मरम्मत के बाद हुआ शुरू

सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोसी नदी पर लाखों की लागत से बना चचरी पुल अचानक धंस गया. गनीमत रही कि हादसे के समय पुल से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गये. पुल के धंसते ही मौके पर अफरा तफरी मच गयी और नदी के दोनों किनारों पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

कुछ दिन पहले हुआ था उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पहलवान घाट पर बने इस चचरी पुल का उद्घाटन 12 दिसंबर को ही किया गया था. लाखों की लागत से तैयार इस पुल का निर्माण क्षेत्र के विपिन पहलवान द्वारा कराया गया है. यह पुल इलाके के लोगों के लिए जीवन रेखा समान है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पैदल यात्री और बाइक सवार कोसी नदी पार करते हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है पुल

पुल धंसने की सूचना मिलते ही व्यवस्थापकों ने तुरंत मिस्त्री और मजदूरों को काम पर लगाया . देर शाम तक युद्धस्तर पर कार्य कर चचरी पुल को दुरुस्त कर लिया गया, जिसके बाद फिर से आवागमन बहाल हो सका. भले ही पुल को चालू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से नवनिर्मित पुल कुछ ही दिनों में धंस गया, उससे स्पष्ट है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और भविष्य में किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel