तीस लोगों ने अपने समस्याओं से जिला प्रशासन को कराया अवगत सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी के जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक आम नागरिकों के मामलों की सुनवाई की गयी. साथ ही संबंधित कार्यालय प्रधान को प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया. आयोजित जनता दरबार में परमेश्वरी यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेश साह, संतोष यादव, शिवनंदन साह, मनखुश कुमार, दुलार देवी सहित कुल तीस लोगों ने अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. प्राप्त मामले भू अतिक्रमण, विवाद, शिक्षा, राजस्व से संबंधित थे. आयोजित जनता दरबार में जनता से मुलाकात कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विभागीय जांच गणेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला जन शिकायत कार्यालय से संबंधित कर्मी अभिषेक कुमार, मो कलीम उद्दीन, मो जावेद इकबाल, वैद्यनाथ यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

