बैलगाड़ी से कई पंचायतों का मुखिया ने किया भ्रमण सत्तरकटैया . बिजलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार ने बैलगाड़ी पर सवार होकर हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए विभिन्न पंचायतो का भ्रमण किया. उन्होंने महात्मा गांधी का लिबास धारण कर अहिंसात्मक तरीके से जनता के हक़ की लड़ाई लड़ने की बात कही. उन्होंने जनता को अपने हक व अधिकार के लिये जागरूक होने की बात कही. उन्होंने गांधी की विचार धारा से लोगों को अवगत कराया और कहा की हर स्तर पर गरीबों का शोषण व दोहन हो रहा है. इसके लिए गरीबों को संगठित होना पड़ेगा और अपनी हक व अधिकार के लिए आगे आना पड़ेगा. पूर्व मुखिया बिजलपुर, रकिया, पुरीख, सत्तर आदि पंचायतों में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी व पदाधिकारी योजनाओं में भारी पैमाने पर लूट खसोट मचा रखी है. गरीबों को छोटे-छोटे कार्य के लिए पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. प्रखंड कार्यालय का भवन निर्माण, पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण,पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेन का ठहराव, उप स्वास्थ्य केंद्र सत्तर कटैया में स्थायी रूप से चिकित्सक की पोस्टिंग, बिजलपुर में मुखिया का उप चुनाव, गरीबों व किसानों के पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन करने की आवश्यकता है. इस मौके पर ललन सादा, सुनील यादव, धनिकलाल व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है