10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सहरसा में हथियार के बल पर बाइक मिस्त्री का अपहरण, फिरौती मांग कर ठिकाने बदल रहे बदमाश

Bihar News: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर इलाके में बाइक मिस्त्री मो. छोटू का फनगो चौक के पास हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया. अपहर्ताओं ने 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bihar News: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नगर परिषद वार्ड संख्या 15 निवासी मोहम्मद रज्जाक के पुत्र और पेशे से बाइक मिस्त्री मो. छोटू को बदमाशों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. घटना उस समय हुई, जब वह सिमरी बख्तियारपुर से फनगो अपने मोटरसाइकिल गैराज जा रहे थे.

फनगो चौक के पास हथियार के बल पर उठा ले गए

मानसी थाना में दर्ज FIR के अनुसार, फनगो चौक के पास सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी शशि यादव, कचौत निवासी पिको, मो. सद्दाम और अन्य अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर पहले उनका मोबाइल और नकदी लूट ली. इसके बाद हथियार के बल पर जबरन बाइक मिस्त्री को अपने साथ ले गए.

लगातार बदल रहे ठिकाने, फोन पर कर रहे धमकी

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि अपहर्ता लगातार उनके बेटे को अलग-अलग स्थानों पर ले जा रहे हैं. इस दौरान फोन पर 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है. पिता ने आशंका जताई है कि अगर रकम नहीं दी गई तो अपराधी उनके पुत्र की हत्या कर सकते हैं.

पुलिस की विशेष टीम सक्रिय

घटना की गंभीरता को देखते हुए मानसी पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर विशेष टीम गठित की है. पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि अपहर्ताओं की पहचान पुख्ता है और जल्द ही पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा.

इलाके में दहशत, कानून-व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद बख्तियारपुर और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोग दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पटना जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है.

Also Read: नोट नम्बर 786 के चक्कर में कंगाल हुआ बिहार का मजदूर, करोड़पति बनने की चाहत में ठग को भेज दिए डेढ़ लाख रुपए

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel