19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

98 करोड़ से निखरेगी बिहार के इस झील की सूरत, ग्लास ब्रिज व म्यूजिकल फाउंटेन बनेगा आकर्षण का केंद्र

Bihar News: बिहार के सहरसा की ऐतिहासिक मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प किया जाएगा. इसकी शुरुआत आगामी 15 सितंबर से शुरू होगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

Bihar News: बिहार के सहरसा की ऐतिहासिक मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प किया जाएगा. इसकी शुरुआत आगामी 15 सितंबर से शुरू होगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. झील के विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस परियोजना के तहत 400 मीटर का घाट, वृताकार ग्लास ब्रिज और पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा वहां म्यूजिकल फाउंटेन की भी स्थापना की जाएगी.

यहां दिखेगी महाभारत की झलक

प्राप्त जानकारी के अनुसार झील परिसर में महाभारत काल की घटनाओं पर आधारित अभिव्यक्ति स्थल का निर्माण किया जाएगा. यहां यादगार वस्तुओं के विक्रय केंद्र और शहीद स्मृति स्थल भी बनाए जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं यहीं एक म्यूजियम में मत्स्यगंधा झील से जुड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित भी किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विशेष सहायता योजना के तहत परियोजना को मंजूरी

बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में विशेष सहायता योजना के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी थी. बिहार सरकार ने इसके लिए 98 करोड़ 65 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी. इसके अलावा हस्तशिल्प, होटल और परिवहन क्षेत्र में हजारों लोगों को काम मिलने की पूरी संभावना है. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. इन विकास कार्यों के बाद मत्स्यगंधा झील धार्मिक आस्था का केंद्र और राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बन जाएगी. यहां बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज बनेगा, जो पर्यटकों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार से इस राज्य के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, टिकट की परेशानी होगी दूर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel