डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दौराघाट में विशेष शिविर का हुआ आयोजन सहरसा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान में संचालित डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को सत्तरकटैया प्रखंड से संबंधित बरहशेर पंचायत के महादलित टोला दौराघाट में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने पुनीता देवी, सोनी कुमारी, प्रेमशिला कुमारी, गुज्जर पासवान, श्याम सुंदरी देवी सहित कुल दस लाभुकों को जॉब कार्ड प्रदान किया. इन लाभुकों को पूर्व में आवास संबंधित लाभ प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी गयी. जबकि सिंकू कुमार, फुलिया देवी, गूंजा देवी, शांति कुमारी, पूनम कुमारी सहित कुल 14 लाभकों को राशन कार्ड एवं दो लाभुकों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि वर्तमान में क्रियान्वित कुल 22 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में महादलित टोला से संबंधित आम नागरिक को अवगत कराना, नियमानुसार योजना का ऑन द स्पॉट लाभ प्रदान करना, क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस प्रयास करना वर्णित अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति क्रियान्वित योजनाओं के लाभ से वंचित ना हो, इसे विशेष विकास शिविर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. यह दर्शाता है कि सरकार आम नागरिकों के समस्याओं, योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है. उप विकास आयुक्त ने कहा की डॉ आंबेडकर समग्र अभियान के तहत महादलित टोलो में विशेष विकास शिविर का आयोजन वर्तमान में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन, क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण व ठोस प्रयास के लिए प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. विशेष विकास शिविर के दौरान स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. जिसके त्वरित निदान का निर्देश संबंधित कार्यालयों को दिया गया है. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सत्तरकटैया सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

