14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य रूप से किया जायेगा बलभद्र पूजा का आयोजन – पंकज

आठ सितंबर को सुबह 9 बजे पूजा होगी

बलभद्र पूजा करने को लेकर कलवार समाज की बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार की देर शाम बलभद्र पूजा करने को लेकर कलवार समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ आनंद भगत ने की. इस मौके पर बैठक में मौजूद पंकज भगत ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य रूप से बलभद्र पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी आठ सितंबर को नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय मैदान में बलभद्र पूजा का आयोजन होगा. जिसको लेकर अभी से ही भव्य पंडाल बनाया जा रहे है. उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को सुबह 9 बजे पूजा होगी. वहीं दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाप्रसाद डेढ़ बजे और विसर्जन शाम 4 बजे होगा. बैठक में कार्यक्रम की आखिरी रूपरेखा तय कर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को अलग – अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. इस मौके पर बीजेपी नेता रितेश रंजन, उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, डॉ उमेश भगत, डॉ प्रमोद भगत, मुन्ना भगत, वीरेंद्र भगत, ललन भगत उर्फ पप्पू, अरविंद भगत, प्रेम भगत, अनिल भगत, पंकज भगत उर्फ डमरू, रवि भगत, सुभाष भगत, सावंत कुमार भगत, सुभाष राज, हिमांशु राज सहित अन्य लोग मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………………. दस लीटर देसी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार महिषी गुप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार की अगुवाई में क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव में अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त महिला तस्कर रामचंद्र सादा की पत्नी मुनचुन देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें