महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंच जिलाधिकारी ने किया प्रोत्साहित सत्तरकटैया प्रखंड के पंचगछिया पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बुधवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने भाग लिया. उनके साथ उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते कहा कि आज जीविका दीदियों का देश-दुनिया में नाम चल रहा है. सभी अच्छे रूप से काम कर रहे हैं. सभी अपनी क्षमता को पहचानें. उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम में अच्छे काम करने वाली दीदियां अपना अनुभव साझा कर रही हैं एवं अपनी आकांक्षाओं को नोट करवा रही हैं. इसी से हो सकता है कि राज्य स्तर पर कुछ नीतियों के निर्धारण का कार्य हो सकता है. आप लोग अपनी बातों को बेहिचक रखें. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिनकी जानकारी वीडियो संदेश के माध्यम से दी जा रही है. बिहार सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी महिला को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े. महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार की एक प्रभावशाली पहल है. जो महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें समाज में अपनी भागीदारी दर्ज कराने का अवसर प्रदान कर रही है. यह मंच महिलाओं को अपनी समस्याओं एवं सुझावों को बेझिझक रखने का सशक्त माध्यम बना है. जिले के सभी 10 प्रखंडों में भ्रमण कर रहे 24 महिला संवाद रथ, वीडियो फिल्में एवं समूह चर्चाओं के ज़रिए सरकारी योजनाओं को सरल एवं रोचक तरीके से महिलाओं तक पहुंचा रहे हैं. इन रथों पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिससे महिलाएं इन योजनाओं को आसानी से समझ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

