सिमरी बख्तियारपुर
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद इलाके की एक लड़की ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. सिमरी बख्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उनके ममेरे भाई का दोस्त अबु हमजा उनके यहां आता-जाता था. इसी दौरान बातचीत होने लगी. जिसके बाद आरोपी द्वारा शादी का वादा किया गया. जिसके बाद फोन पर लगातार एक वर्ष से घंटों बातचीत होती रही. बातचीत के क्रम में अक्सर वह दूसरी जगह बुलाता था. जहां जाने के बाद शारीरिक संबंध स्थापित करता था. जिसके बाद अप्रैल माह में एक होटल में बुलाया. जहां मोबाइल लेकर सभी सबूत को नष्ट कर दिया गया. उसने कहा कि बहन की शादी के बाद शादी कर लेंगे. लेकिन उसके बाद शादी से इंकार कर दिया. उसके बाद गत माह के 28 अप्रैल को अबु हमजा के घर गयी और सारी बातें बतायी तो परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज किया. उसके दो दिन बाद पंचायत भी बुलायी गयी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. पीड़िता ने कहा कि अबु हमजा का परिवार दबंग है मुझे व मेरे परिवार को डरा धमका रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है