सौरबाजार . नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गयी. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित सपहा गांव की है. बताया जाता है कि सपहा गांव में महादलित टोला के पास सरकारी तालाब में छठव्रतियों द्वारा उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर वापस आ गये. जिसके बाद कुछ बच्चे दोपहर में वहां स्नान करने गये. जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण सपहा गांव निवासी मनोज साह का 10 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. स्थानीय पुलिस घटना की सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है एवं आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

