कुल 96 बोतल कफ सिरप किया गया बरामद सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बाइक से कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर जा रहा है. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा जा सकता है. सूचना के सत्यापन के बाद थाना के दारोगा पंकज कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में दारोगा पंकज कुमार जब माल गोदाम रोड के समीप पहुंचे तो एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर तेजी से भागने लगा. जिसे वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक घुमा कर भागने लगा. भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से सौ एमएल का कुल 96 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं उसकी बाइक भी जब्त की गयी. पकड़े गये तस्कर से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गांव के वार्ड संख्या छह का निवासी नंदकुमार यादव के पुत्र प्रिंस कुमार बताया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है