सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत स्थित एकपड़हा गांव में शनिवार की सुबह एक दुर्घटना में 40 वर्षीय महिला रेणु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि सुबह वह अपने घर के कमरे में सो रही थी, तभी अचानक छत का निचला परत टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा. घटना में महिला के सिर और शरीर पर चोटें आयी. ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां की स्थिति ने सभी को हैरान कर दिया. जख्मी के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर न तो डॉक्टर और न ही नर्स ही मौजूद दिखी. घायल महिला काफी देर तक दर्द से कराहती रही. काफी देर बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पहुंचे और घायल महिला का प्राथमिक उपचार शुरू किया. इस घटना ने एक बार फिर अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अस्पताल की कार्यशैली में सुधार नहीं होगा, मरीजों की परेशानी और खतरा दोनों बने रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

