20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर मनुष्य के जीवन में गुरु आवश्यक : चतुरानंद महाराज

आश्रम के स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग अधिवेशन संपन्न

सौरबाजार. महर्षिमेंही हृदयधाम संत शाही नगर चंदौर के स्थापना दिवस सह सौरबाजार प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को संध्याकालीन सत्संग के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार को संध्याकालीन सत्संग में प्रवचन के माध्यम से अखिल भारतीय संतमत सत्संग के प्रधानाचार्य स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि गुरु हर मनुष्य के जीवन में आवश्यक है. गुरु हीं अध्यात्म से जुड़कर सही जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. आश्रम के संस्थापक स्वामी अनुभवानंद महाराज और व्यवस्थापक ज्ञानी बाबा की देखरेख में आयोजित इस अधिवेशन में बिहार के विभिन्न हिस्से से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. अधिवेशन में प्रेमानंद महाराज, हरे राम बाबा, नवल किशोर बाबा, पुलेन्द्र बाबा, विजराम बाबा, सुरेशानंद बाबा, गुलाब बाबा समेत अन्य संत महात्माओं ने भी अपनी अमृतवाणी से लोगों को लाभान्वित किया. इस मौके पर सहरसा के चिकित्सक जेनरल फिजिसियन सुनील कुमार पुष्पम के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ सौरबाजार स्थित मयंक मेडिकल स्टोर के विकास कुमार द्वारा निशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel