सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी गौरव कुमार की साइकिल गुरुवार को पोस्ट ऑफिस परिसर से चोरी हो गयी. बताया गया कि गौरव कुमार पैसा निकालने पोस्ट ऑफिस गया था, व अपनी साइकिल पोस्ट ऑफिस के मुख्य गेट पर खड़ी कर पोस्ट ऑफिस के अंदर गया. पैसा निकालकर लौटने पर देखा कि उसकी साइकिल गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी साइकिल का पता नहीं चला. मामले को लेकर पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

