Advertisement
पहले भी युवती संग भाग चुका था बिनोद
बिनोद हत्याकांड गुरुवार की देर शाम युवती के भाई ने चाकू से बिनोद का गला रेत दिया था. चौकीदार के बयान पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियार परसाहा गांव में प्रेम प्रसंग में मधेपुरा जिले के गोरियाही साहूगढ़ निवासी बिनोद यादव की हत्या के बाद […]
बिनोद हत्याकांड
गुरुवार की देर शाम युवती के भाई ने चाकू से बिनोद का गला रेत दिया था. चौकीदार के बयान पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियार परसाहा गांव में प्रेम प्रसंग में मधेपुरा जिले के गोरियाही साहूगढ़ निवासी बिनोद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गये. इधर सदर थाना के चौकीदार मो वाजिद खां के आवेदन पर सदर थाना में मोरकाही साहूगढ़ निवासी राजा कुमार व उसकी बहन पर मामला दर्ज किया गया है.
दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपने महाल में सूचना संग्रह करने के उद्देश्य से घूम रहा था कि सूचना मिली कि परसाहा नरियार में किसी की हत्या हो गयी है. सूचना के सत्यापन के लिए जब वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि मोरकाही साहूगढ़ निवासी राजा कुमार व उसकी बहन ने मधेपुरा जिले के गोरियाही साहूगढ़ निवासी बिनोद यादव की हत्या गला रेत कर कर दी है.
रिश्ता बना मजाक
जानकारी के अनुसार, मृत बिनोद यादव व युवती संबंध में दूर के भाई बहन थे. उनमें प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते वर्ष के एक अक्तूबर को बिनोद युवती को लेकर भाग गया था.
सामाजिक स्तर से दोनों को वापस लाया गया था. जिसके बाद युवती को उसके मौसेरी बहन के ससुराल भोला यादव के घर रहने के लिए छोड़ दिया था. इस बात की भनक बिनोद को लगने के बाद उसने परसाहा आना जाना शुरू कर दिया था. गुरुवार को बिनोद युवती को लेकर भागने के उद्देश्य से आया था. इस बात की भनक युवती के भाई राजा को लगी, तो वह भी पीछे से परसाहा पहुंचा, विरोध किया. इस पर बिनोद ने उस पर चाकू से वार कर दिया. इससे राजा का हाथ जख्मी हो गया. उसके बाद राजा ने उसी के चाकू से उसके गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement