सौर बाजार : थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के अर्राहा गांव के किशोर यादव की चार माह पूर्व धोखे से ली गयी बाइक को सौरबाजार पुलिस ने बीती रात पतरघट ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव से छापेमारी कर बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बाइक मालिक को धोखे में रख कर केशवपुर गांव निवासी पंकज कुमार यादव बाइक ले गया था. काफी दिन बीत जाने के बाद उससे बाइक की मांग करने पीड़ित उसके घर गया तो उल्टे धमकी देकर भगा दिया.
थक हार कर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर सअनि अखिलेश कुमार पासवान को अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया. फलस्वरूप बीती रात मंगलवार को श्री पासवान के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि बरामद बाइक हीरो एच एफ डीलक्स नंबर – बीआर19 ई-8454 है जो ब्लू व काला रंग की है. समाचार भेजे जाने तक गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.