25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की शराब को किया नष्ट

कार्रवाई. अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक जब्त की गयी थी शराब जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा सरकार के द्वारा लागू की गयी शराबबंदी के बाद बीते वर्ष के अप्रैल माह से मार्च माह तक छापेमारी के दौरान पकड़ाये देसी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा, महुआ फूल, बीयर, ताड़ी, […]

कार्रवाई. अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक जब्त की गयी थी शराब

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा सरकार के द्वारा लागू की गयी शराबबंदी के
बाद बीते वर्ष के अप्रैल माह से मार्च माह तक छापेमारी के दौरान पकड़ाये देसी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा, महुआ फूल, बीयर, ताड़ी, भांग व गांजा को न्यू कॉलोनी स्थित बैरक में नष्ट किया गया.
सहरसा : बुधवार को उत्पाद अधीक्षक रजनीश के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के अधिकारी व जवानों ने सभी विदेशी शराब की बोतल को फोड़कर, देसी शराब पर वाहन चलवाकर व गांजा- भांग को आग के हवाले कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि पूरे बिहार में पकड़ाये शराब को नष्ट किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लगभग 278 लीटर अवैध विदेशी शराब, लगभग आठ लीटर बीयर, लगभग एक हजार लीटर देशी शराब, पांच सौ 37 लीटर अवैध चुलाय शराब, 15 किलो महुआ फूल, लगभग 388 लीटर ताड़ी, साढ़े चार किलो गांजा सहित अन्य को नष्ट किया गया है.
करवायी गयी वीडियोग्राफी
न्यू कॉलोनी के बैरक परिसर में बुधवार को सभी शराब व अन्य नशीली पदार्थ को रखा गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गयी. अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को दी जायेगी. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह सहित महिला व पुरुष जवान शामिल थे.
जब्त शराब का आंकड़ा
माह छापेमारी गिरफ्तारी अवैध देशी शराब अवैध विदेशी शराब अवैध बीयर ताड़ी भांग गांजा
अप्रैल 190 12 959.200 ली 317.700 ली 19.080 ली 00 00 00
मई 258 28 25 ली 0.360 ली 00 353.5 ली 00 00
जून 192 29 12 ली 00 00 12 ली 00 0.250 किलो
जुलाई 172 24 10 ली 34 ली 00 14 ली 425 किलो 1.8 किलो
अगस्त 194 29 00 81.810 ली 00 4 ली 00 2.625 किलो
सितंबर 195 29 00 293.490 ली 00 5 ली 00 00
अक्तुबर 200 27 00 103.170 ली 00 00 00 00
नवम्बर 184 28 00 36 ली 00 00 00 00
दिसंबर 275 28 00 00 00 00 00 00
जनवरी 215 28 00 2.055 ली 00 00 00 00
फरवरी 189 29 00 00 00 00 0.25 किलो 00
मार्च 300 29 00 5.040 ली 00 00 00 0.050 किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें