बैजनाथपुर : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पटुआहा के समीप बुधवार को सुबह करीब आठ बजे सहरसा से तेज रफ्तार से मधेपुरा की ओर जा रही स्कार्पियो बीआर 19 डी 4709 ने साइकिल चालक को आगे से धक्का मारते हुए तिलाबै पुल के नीचे पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल साइकिल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया. स्कार्पियो चालक भी बाल-बाल बच गया. उसने खुद को कल्याण विभाग का कर्मी बताया.
ग्रामीणों के सहयोग से उसे तिलाबै पुल के नीचे से पानी भरे गड्ढ़े से निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह व सदर थाना पुलिस प्रसासन ने पहुंच कर जानकारी लेते हुए स्कार्पियो को सदर थाना सहरसा ले आया. मालूम हो कि साइकिल चालक मजदूरी का कार्य करने सहरसा जा रहा था. इसी क्रम में स्कार्पियो चालक के अनियंत्रित हो जाने से साइकिल चालक को आगे से धक्का मारते पटुआहा के समीप तिलाबै पुल के नीचे पानी भरे गड्ढ़े में जाकर गिर गया. स्कार्पियो चालक अपना नाम बताने से इंकार करता चला गया.