गंडौल बिरौल पथ पर अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा लंबित
Advertisement
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य रोका, किया प्रदर्शन
गंडौल बिरौल पथ पर अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा लंबित महिषी : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा गंडौल बिरौल पथ में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लंबित होने से आक्रोशित बघवा पंचायत के लोगों ने गंडौल बिरौल मुख्य सड़क को बुधवार को जाम कर घंटों आवागमन सहित निर्माण कार्य को बाधित रखा. ग्रामीणों का कहना था […]
महिषी : बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा गंडौल बिरौल पथ में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लंबित होने से आक्रोशित बघवा पंचायत के लोगों ने गंडौल बिरौल मुख्य सड़क को बुधवार को जाम कर घंटों आवागमन सहित निर्माण कार्य को बाधित रखा. ग्रामीणों का कहना था कि गंडौल बिरौल पथ में दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा दरभंगा क्षेत्र के जमीन मालिकों को मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. जबकि सहरसा जिला के एकमात्र पंचायत बघवा के गंडौल व पुनाचरही के लोगों का मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया लंबित है. लोगों ने कहा कि सड़क में मेटल बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और आगामी जून माह में सड़क का उद्घाटन भी संभावित है.
लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आक्रोश जताते कहा कि जबतक मुआवजा का भुगतान नहीं होगा. निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. सड़क जाम की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह सदल बल जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़वाया. थानाध्यक्ष ने लोगों को वैधानिक तरीके से पहल की बात कही. आक्रोशित लोगों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ तो सभी कोर्ट जाने को मजबूर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement