9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल की मौत पर किया सड़क जाम

प्रदर्शन. मारपीट में जख्मी हो गया था रामरेख राय, शव मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी के शंकरपुर में बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी रामरेख राय की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को बलवाहाट […]

प्रदर्शन. मारपीट में जख्मी हो गया था रामरेख राय, शव मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवाहाट ओपी के शंकरपुर में बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी रामरेख राय की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को बलवाहाट चौक पर रख कर सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही एनएच 107 को लगभग दो घंटों तक जाम कर दिया. जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि बलवाहाट के शंकरपुर में महिलाओं के बीच हुए विवाद को शांत कराने गये अपने चाचा को मुखाग्नि देकर कर्ता बने युवक रामरेख राय सहित उनके परिजनों को कुछ लोगों ने बीते गुरुवार शाम को पीट-पीटकर घायल कर दिया
. जिन्हें सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया. वहीं सहरसा में स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कर्ता रामरेख की गंभीर हालत देख उसे पटना के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने उसकी नाजुक हालत को देख तत्काल उसे स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भरती कराया.
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेज दिया गया. वहीं सिलीगुड़ी से सहरसा लौटने के क्रम में कर्ता रामरेख राय की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह बलवा हाट चौक को जाम कर दिया और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. आक्रोशित लोगों की मांग थी कि घटना में संलिप्त आरोपितों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी हो. इसके साथ ही सरकार की ओर से मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये.
वहीं जाम की सूचना पर बलवा हाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार और अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने जाम स्थल पर पहुंच कर
प्रदर्शकारियों से बात की. लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह और डीएसपी अजय नारायण यादव ने जामस्थल पर पहुंच कर प्रदर्शकारियों से बात की. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. वही इस संबंध में डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताता कि घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई होगी. स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी का पटना में चल रहा था इलाज
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
बलवाहाट अंतर्गत शंकरपुर में बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रविवार को घायल रामरेख राय की मौत हो जाने के बाद रामरेख के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. रामरेख की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची. तब से रामरेख की पत्नी सविता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.
फफकते हुए सविता देवी कहती है कि हो बाबू, अब कैना जिबै. वहीं अपने पापा के मौत की खबर से रामरेख के बच्चों के भी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे. रामरेख की पत्नी सविता देवी कहती है कि अब कै हम्मर बच्चा के पालनहार होते. मृतक रामरेख राय को दो लड़का हरिदर्शन, शिवशक्ति और एक लड़की शिवांशु है. वहीं मृतक की बहन रतन देवी और मां फुलिया देवी की भी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे. मृतक के पिता नंदलाल राय की भी बेटे की मौत से आंखे नम है. रुंधे गले से बताते हैं कि लाखों में एक था रामरेख, एक अनहोनी ने पूरे घर को उजाड़ दिया.
तीन दिनों से है बेहोश, बाहर ले जाने की स्थिति में नहीं हैं परिजन
सोनवर्षा राज : बीते शनिवार की रात बसनही थाना क्षेत्र के सोनवर्षा मंगवार मुख्य सड़क पर अतलखा स्थित विंदेश्वरी मंडल के घर के निकट एक ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय वृद्ध सोमवार को जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल द्वारा पीएमसीएच पटना रेफर किये जाने के बावजूद कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पटना ले जाना परिजनों द्वारा संभव नहीं था. दुर्घटना के बाद सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे भोला राम बीते तीन दिनों से बेहोश पड़ा है.
घायल वृद्ध का पुत्र रिक्शा व ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. ऐसे में घायल पिता के महंगे इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था करना उनके लिए संभव नहीं है. समुचित इलाज के अभाव में परिजन सिर्फ ईश्वर के भरोसे अपने पिता की जिंदगी की आशा कर रहे हैं. सोमवार की सुबह घायल भोला राम के पुत्र विजल राम द्वारा बसनही थाना को आवेदन देकर दुर्घटना के लिए बीएसएफसी सोनवर्षा के खाद्यान्न डोर स्टेप डिलेवरी करने वाला सफेद ट्रक पर आरोप लगाया है.
मालूम हो कि अतलखा गांव निवासी 65 वर्षीय भोला राम को बिते शनिवार की रात शौच के लिए सड़क पार करने के दौरान अचानक एक तेज गति आ रही ट्रक धक्का मार कर फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाबत बसनही थानाध्यक्ष तरूणेश कुमार तरूण ने बताया कि अभी क्राइम मीटिंग में हूं. वापस आने पर बात करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें