10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर मनमानी का आरोप, लोगों में उबाल

सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक कहरा : शुक्रवार को सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के कई गांव के लोगों ने बिशनपुर शिव मंदिर प्रांगण में पंचायत के मुखिया इंदल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में पंचायत के कई गांवों से आये लोगों ने […]

सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक

कहरा : शुक्रवार को सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के कई गांव के लोगों ने बिशनपुर शिव मंदिर प्रांगण में पंचायत के मुखिया इंदल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में पंचायत के कई गांवों से आये लोगों ने सोनबरसा कचहरी ओ पी पुलिस द्वारा मनमानी करने, मना करने पर प्रताड़ित कर गलत केस दर्ज करने, छानबीन करने के नाम पर बिना वारंट के घर में घुस महिलाओं से बदसलूकी, ओपी क्षेत्र में अवैध
उगाही करने का आरोप लगाते आक्रोशित हो एक बैठक कर सहरसा कचहरी ओपी पुलिस के विरुद्ध आवश्यक आंदोलन करने का निर्णय लिया. ओपी क्षेत्र में पूर्व में भी सोनबरसा कचहरी पुलिस द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिसके कारण ओपी क्षेत्र के लोग बेबस बने हुए है. पिछले जनवरी माह में भी बेवजह ऑटो चालकों के साथ मारपीट एवं अवैध उगाही को लेकर वाहन चालकों ने आक्रोशित हो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. जिसमें प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गयी थी एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा दोबारा इस तरह की घटना नहीं होने के आश्वासन के बाद लोग माने थे.
लेकिन 29 अप्रैल को बिना मामले के एक ट्रैक्टर की जांच के नाम पर विरोध करने पर बिशनपुर गांव के मुकेश कुमार, चंद्र कुमार, नेमानी साह, बुलो साह, राज किशोर साह, सुनील साह, अनिल साह आदि को गलत मुकदमा में फंसाने के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पंचायत के लोगों को जानकारी मिलने पर शुक्रवार को बैठक कर सोनबरसा कचहरी ओपी पुलिस के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचायत के मुखिया इंदल यादव ने सोनबरसा कचहरी
ओपी पुलिस के विरुद्ध कारवाई होने तक विभिन्न तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की बात कही. इस मौके पर जाप नेता नरेश निराला, पूर्व सरपंच रामअवतार साह, श्याम यादव, तरुण यादव, महावीर यादव, जामुन साह, अशोक साह, देवनारायण साह, रवींद्र साह, महेंद्र साह, बिहारी साह, बिंदेश्वरी साह, सिकंदर साह, राम बहादुर साह, रमेश साह सहित सैकड़ों महिला और पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें