23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रंगदारी मांगी, प्राथमिकी दर्ज

किलर ब्वॉय नाम से व्यवसायी को भेजा पत्र रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड जिला परिषद गेट स्थित सिल्की ब्रेकफास्ट के ऑनर देवनारायण यादव को किसी किलर ब्वॉय नाम के व्यक्ति ने पत्र भेज कर बेटे की सलामती के लिए एक लाख रंगदारी देने […]

किलर ब्वॉय नाम से व्यवसायी को भेजा पत्र

रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड जिला परिषद गेट स्थित सिल्की ब्रेकफास्ट के ऑनर देवनारायण यादव को किसी किलर ब्वॉय नाम के व्यक्ति ने पत्र भेज कर बेटे की सलामती के लिए एक लाख रंगदारी देने की मांग की है. पत्र प्राप्ति के बाद से व्यवसायी व उसके परिवार भय के साये में हैं. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. व्यवसायी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन के साथ उन्होंने पत्र भी संलग्न किया है. रंगदार द्वारा भेजे गये पत्र में उसने कहा कि आपसे अनुरोध करता हूं कि आप एक आदमी की तरह ही रहें. आपको कोई ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं.
आपको जो एक बेटा है ना, इसकी करतूत हमें पसंद नहीं है. जिस दिन मेरा दिमाग घूमेगा, उस दिन उसको क्या होगा, यह मैं भी नहीं जानता. सुना है कि आपको एक बेटा और है, उसका भी पता लगा रहे हैं. दोनों बेटे की सलामती चाहते हो, तो एक लाख रुपया आपके दुकान के पास जो पेड़ है, उसके नीचे रखना होगा. यदि पुलिस को पता चला तो तुम अपने दोनों बेटे से संतोष कर लेना. मेरे बारे में जानने की कोशिश नहीं करना, वरना तुम भी जायेगा पेंडिंग में. किलर ब्वॉय ने आगे लिखा कि तुम्हारा नाम देवनारायण है और तुम यादव हो.
वैसे भी यादव से हमको बहुत चिढ़ है. सुने हैं तुम्हारा छोटा भाई बहुत उड़ता है. वह जिस दिन मेरे पाले में पड़ेगा, उसको तो सबसे पहले ऊपर भेजेंगे. जितना कहा है, उतना करो. पुलिस को यह बात पता नहीं चलनी चाहिए, नहीं तो समझ गया ना. व्यवसायी ने थानाध्यक्ष से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें