विधायक बबलू ने कहा, इस कानून से मुसलिम समाज की महिलाएं हो रही प्रताड़ित
Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ से मिलेगी तलाक पीड़िता बीबी मरियम
विधायक बबलू ने कहा, इस कानून से मुसलिम समाज की महिलाएं हो रही प्रताड़ित सहरसा : तलाक..तलाक..तलाक कह कर एक झटके में जिंदगी से निकाल फेंकी गयी पीड़िता बीबी मरियम मंगलवार को सहरसा आ रहे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेगी. विधायक सह वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बबलू ने […]
सहरसा : तलाक..तलाक..तलाक कह कर एक झटके में जिंदगी से निकाल फेंकी गयी पीड़िता बीबी मरियम मंगलवार को सहरसा आ रहे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेगी. विधायक सह वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बबलू ने मरियम को राजनाथ सिंह से मिलाने की बात कही है.
विभेद पैदा कर रहा यह कानून: विधायक श्री बबलू ने कहा कि तीन तलाक का कानून देश में विभेद पैदा कर रहा है. मुसलिम महिलाओं में हीन भावना पैदा कर रहा है. यह महिलाओं को समानता का अधिकार लेने में बाधक बन रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करने व उन्हें उनके अधिकार से वंचित रखने के दिन लद गये.
सहरसा में एक महिला सामने आयी. जबकि देश भर ऐसी लाखों मुसलिम महिलाएं इस कानून को झेल रही हैं. तलाक का दंश झेलने वाली महिला और उनके बच्चों का जीवन बरबाद हो रहा है. पति के जीवित रहते हुए वह विधवा का जीवन जीने को मजबूर होती हैं. वैधव्य भार में ही उनका जीवन समाप्त हो जाता है. विधायक ने कहा कि वे सहरसा की पीड़िता मरियम को गृहमंत्री से मिलायेंगे और खुद भी ऐसे कानून से मुक्त दिला महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने की बात सामने रखेंगे.
निरस्त हो यह काला कानून : इधर तलाक झेल रही बीबी मरियम गृहमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्साहित है. वह कहती है कि देश की आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी मुसलिम महिलाओं का जीवन इस एक शब्द से बरबाद हो जाना कहीं से उचित नहीं है. निकाह के बाद शौहर जब जी चाहे, तलाक, तलाक, तलाक कह उसे अपनी जिंदगी से निकाल फेंकता है. बच्चे पैदा कर महिला को उसकी बेबसी पर छोड़ जाता है. आखिर निकाह के बाद जब बीबी व बच्चे की परवरिश शौहर के भरोसे होती है,
तो तलाक देने के बाद उसकी जिंदगी व भरण-पोषण की चिंता कौन करेगा. उसके घर चूल्हा जलाने और बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का खर्च कौन देगा. बीबी मरियम ने कहा कि बहुत हो गया. बरदाश्त की भी सीमा होती है. मुसलिम समाज की महिलाएं भी इनसान होती हैं. उनके जीवन के लिए भी सरकार को सोचना होगा. इस काले कानून को निरस्त कर उसे नया जीवन देना होगा.
नेताअों ने कहा, ऐतिहासिक होगा विजयोत्सव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement