23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को किया नमन

महात्मा गांधी के चित्र पर युवाओं ने किया पुष्प अर्पित सहरसा : युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद अतिथि रंगकर्मी नवीन निशांत एवं नेहरू युवा […]

महात्मा गांधी के चित्र पर युवाओं ने किया पुष्प अर्पित

सहरसा : युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों की याद में शहीद दिवस का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मौजूद अतिथि रंगकर्मी नवीन निशांत एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा सहित युवाओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर रंगकर्मी नवीन निशांत ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी की खातिर उनके त्याग व बलिदान को गिनाया. कहा कि उन्होनें आदर्श व्यक्ति की तरह सत्य एवं अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लेखापाल उमाशंकर सिन्हा ने उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बल देते हुए लोगों में जागरूकता लाने की बात कही.
देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व काला धन पर रोक लगाने के लिये कैशलेस सोसाइटी की स्थापना की खातिर डिजिटल पेमेंट कार्यक्रम को बढावा देने का सुझाव दिया. इस मौके पर युवाओं ने भी संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय निर्माण में अपनी भागेदारी निभाने का संकल्प दुहराया. मौके पर राधेश्याम, पीयूष, अभिषेक, हारून, विकास, शुशील दर्जनों युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें