10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा से लुढ़का पारा, पहुंचा आठ पर

परेशानी. अलाव से मिल रही है राहत पछिया हवा चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालात यह है कि पानी छूने पर हाथ जमने लगता है. कड़ी धूप निकलने के बाद भी दिन भर कनकनी रहती है. सहरसा : तीन दिनों से बह रही तेज पछिया हवा ने मौसम को काफी […]

परेशानी. अलाव से मिल रही है राहत

पछिया हवा चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालात यह है कि पानी छूने पर हाथ जमने लगता है. कड़ी धूप निकलने के बाद भी दिन भर कनकनी रहती है.
सहरसा : तीन दिनों से बह रही तेज पछिया हवा ने मौसम को काफी सर्द बना दिया है. दिन में तेज धूप के निकलने के बाद भी दिन भर कनकनी बनी रहती है. मौसम का पारा आठ-नौ के बीच लुढ़कने के कारण पानी भी बर्फ की तरह छूने लायक नहीं रह जाता है. लोग कम से कम पानी पी रहे हैं. ठंड के कारण या तो लोग स्नान करने से परहेज कर रहे हैं या गरम पानी का उपयोग कर रहे हैं. हाड़ को कंपा देने वाली ठंड के कारण सुबह देर तक लोग रजाई में ही दुबके रहते हैं. इसके बाद फिर चादर, कंबल में लिपट कर अलाव के पास बैठना पसंद करते हैं. दिन में बाहर निकलने पर भी उनके सिर पर टोपी या मफलर चढ़ा होता है.
चमकीली धूप होने के बावजूद लोग स्वेटर के ऊपर जैकेट, कोट या चादर चढ़ाये रहते हैं. पछिया हवा ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कर दी है. लोग काम पर देर से निकलते हैं, जबकि घर वापसी की जल्दी होती है. शाम में हवा तेज हो जाने से शरीर में थरथरी व दलदली आ जाती है. लोगों ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी का प्रभाव है. संक्रांति के बाद अब जब तक पूरवा हवा बहना शुरू नहीं होगा, तब तक ठंड की यह स्थिति बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें