निश्चय यात्रा. खगड़िया से तीन दिवसीय कात्यायनी महोत्सव का किया सीएम ने उद्घाटन
Advertisement
मुख्यमंत्री को पाग पहना किया सम्मानित
निश्चय यात्रा. खगड़िया से तीन दिवसीय कात्यायनी महोत्सव का किया सीएम ने उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को खगड़िया के संसारपुर स्थित मैदान से महोत्सव की शुरुआत की. सिमरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को खगड़िया के संसारपुर स्थित मैदान में आयोजित चेतना […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को खगड़िया के संसारपुर स्थित मैदान से महोत्सव की शुरुआत की.
सिमरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा के क्रम में गुरुवार को खगड़िया के संसारपुर स्थित मैदान में आयोजित चेतना सभा को संबोधित करने के बाद तीन दिवसीय मां कात्यायनी महोत्सव का भी शुभारंभ किया. कात्यायनी महोत्सव के संबंध में कात्यायनी न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू ने कहा कि सीएम को मां कात्यायनी न्यास समिति व मां कात्यायनी आयोजन समिति की ओर से मां का प्रतीक चिह्न, शॉल और मिथिला का पाग दिया गया. उपाध्यक्ष शंभु ने बताया कि इस मौके पर सीएम ने मां कात्यायनी के वेबसाइट को भी लांच किया, जिसपर मां कात्यायनी मंदिर से जुड़ी हर छोटी- बड़ी जानकारी उपलब्ध है.
यहां यह बता दे कि बारह, तेरह और चौदह जनवरी तक चलने वाले कात्यायनी महोत्सव के संबंध में कात्यायनी न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू ने बताया कि महोत्सव के तहत तीन दिनों टीम धमारा घाट स्थित मां कात्यायनी के दरबार में दो सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही खगड़िया में भी तेरह जनवरी को जेएनकेटी इंटर स्कूल में पेंटिंग्स प्रतियोगिता होगी. उन्होंने कहा कि चौदह जनवरी को मंदिर परिसर में भी भव्य कार्यक्रम होंगा, वही शाम में जेएनकेटी स्कुल में छैला बिहारी का कार्यक्रम होंगा. वही कात्यायनी महोत्सव के मौके पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कात्यायनी न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू ने बताया कि मंदिर को बेहतरीन फूलों से सजाया गया है, इसके साथ ही मंदिर के द्वार से लेकर मंदिर के हर भाग में रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. उपाध्यक्ष शंभु ने कहा कि पहली बार हो रहे इस महोत्सव को लेकर धार्मिक न्यास समित के अध्यक्ष द्वारा महोत्सव को सफलता पूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया है क्योंकि पर्यटन स्थल घोषित किये जाने की दिशा में यह पहला सशक्त कदम है.
महोत्सव के दौरान सहरसा-मानसी रेलखण्ड के धमारा घाट स्टेशन के निकट स्थित कात्यायनी मंदिर पहुंचने के लिए मौजूद रेलवे के रिटायर्ड पुल को महोत्सव के दौरान बारह, तेरह और चौदह जनवरी को बंद रखा गया है. मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभु ने बताया कि महोत्सव के दौरान भीड़ के साथ कुछ अनहोनी ना हो इसके लिए तीन दिनों के लिए पुल बंद कर दिया गया है और पुल के नीचे नदी में आने-जाने के लिए नावो को जोड़कर डुमरी घाट की तर्ज पर जुगाड़ पुल की व्यवस्था की गयी है. जिसपर श्रद्धालु आ-जा कर रहे है. इस मौके पर राज्य के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर भी मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया के संसारपुर मैदान से किया सांकेतिक उद्घाटन
मां कात्यायनी का वेबसाइट भी किया लांच मिलेगी जानकारियां
जमीन के लिए महादलितों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया अनशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement