Advertisement
सुबह कोहरे व ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी
जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल शहर में शीघ्र हो अलाव की व्यवस्था सहरसा : उत्तर बिहार सहित पूरा कोसी का इलाका इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. सोमवार सुबह भी कोहरे व कनकनी ने लोगों को परेशान किया. लोग रजाई में ही काफी देर तक दुबके रहे. सुबह में हल्की धूप जरूर निकली, […]
जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल
शहर में शीघ्र हो अलाव की व्यवस्था
सहरसा : उत्तर बिहार सहित पूरा कोसी का इलाका इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. सोमवार सुबह भी कोहरे व कनकनी ने लोगों को परेशान किया. लोग रजाई में ही काफी देर तक दुबके रहे. सुबह में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन कोई खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने भी ठंड से राहत के संकेत नहीं दिये हैं. रविवार की शाम कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की लाइट तक नजर नहीं आ रही थी. ठंड का असर ऐसा रहा कि स्कूलों में बंदी का नजारा था तो बाजार से लोग गायब थे. दोपहर करीब एक बजे धूप तेज निकली तो लगा, कुछ राहत मिलेगी. कुछ ही देर में सूरज बेदम हो गया और शीतलहर का असर शुरू हो गया. बाजार में बंदी का सा नजारा था. इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि अभी कोहरे व कनकनी से निजात मिलने के आसार नहीं है. सुबह-शाम कोहरा छाने व दिन में आकाश साफ होने के कारण ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से दिन में हल्की धूप तो दिखेगी, लेकिन ठंड व कनकनी और बढ़ेगी.
आदेश है, लेकिन अलाव नहीं: डीएम विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारी को ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते भीड़ वाले जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया जा चुका है. इसके बावजूद अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था मुक्कमल नहीं की गयी है.
इन जगहों पर हो अलाव की व्यवस्था
शहर के गंगजला चौक, पंचवटी, स्टेशन, बस स्टैंड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, आरपी यादव चौक, महावीर चौक, चांदनी चौक, रिफ्यूजी चौक, कचहरी चौक, शिवपुरी ढ़ाला, तिवारी टोला, रहमान चौक पर ठंड के समय नियमित अलाव जलाये जाने की आवश्यकता है.
कंबल वितरण में आये आगे: शीतलहर व कनकनी के प्रकोप से सड़क किनारे फूटपाथ पर रात गुजारने वाले लोग ज्यादा प्रभावित हैं. प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष जरुरतमंदों की मदद के लिए सक्षम लोगों को आगे आने की अपील करती रही है. अगर आप जिले में कही भी गरीब व जरुरतमंदों के बीच कंबल या गरम कपड़े वितरण की योजना बना रहे है तो हमे 94318-07274 पर बताये. हम आपके द्वारा किये गये कृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement