23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, युवक फरार

9.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, युवक फरार

सहरसा. शहर में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान 9.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अनुसार शनिवार की रात सदर थाना की पुलिस टीम सरकारी वाहन से गश्ती व छापेमारी पर निकली थी. रात करीब पौने बारह बजे वार्ड नंबर 42 से पहले बटराहा बाइपास से शर्मा चौक की तरफ गश्ती के दौरान गन्नीनाथ चौक के समीप बिना नंबर प्लेट की एक काले-नीले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिस वाहन को पीछे से आता देख बाइक सवार तेज गति से भागने लगा. जिसे पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया. इसी दौरान बाइक सवार गन्नीनाथ चौक से दाहिने एक संकीर्ण गली में घुस गया और सर्किण रास्ते का फायदा उठाकर वहीं वासु साह के घर के सामने गली में एक बैग और दो झोला फेंककर बाइक सहित फरार हो गया. पुलिस ने जब फेंके गये बैग और झोलों की तलाशी ली तो उससे रॉकफोर्ड क्लासिक सुपर प्रीमियम व्हिस्की की 750 एमएल की कुल 13 बोतलें बरामद की. कुछ बोतल टूटी हुई थी. जबकि 13 बोतलें पूरी तरह सुरक्षित पायी गयी. बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 9.75 लीटर आंकी गयी. बोतलों पर उत्तर प्रदेश में निर्मित और हरियाणा में बिक्री के लिए अंकित पाया गया. पुलिस ने बरामद शराब को विधिवत जब्त कर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel