अपराध गोष्ठी को संबोधित करते एसपी.
Advertisement
बैंकों पर रखें विशेष नजर : एसपी
अपराध गोष्ठी को संबोधित करते एसपी. एसपी ने की थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी सहरसा : पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में जिले के थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सरकार के […]
एसपी ने की थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी
सहरसा : पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वेश्म में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में जिले के थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सरकार के निर्देश पर पांच सौ व हजार के नोट पर प्रतिबंध लगाने के कारण बैंकों, डाकघरों पर विशेष नजर रखने, पेट्रोल पंप पर सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नोट पर प्रतिबंध के कारण ग्राहकों की भीड़ बैंकों व डाकघरों में बढ़ सकती है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधि भी बढ़ सकती है. वही शराबबंदी का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते अपने-अपने क्षेत्र में शराब बिक्री व शराब के सेवन पर नजर रखने का निर्देश दिया. वाहन की सघन जांच करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के बाइक चोर पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते सभी थाना के कांडों की समीक्षा करते बिजली सहित अन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने, अपराधियों पर नजर रखने, सघन वाहन चेकिंग चलाने, जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखने, किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओं अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर तुलसी राम, आरके शरण, सिमरी थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement