सहरसा : स्थानीय अलीनगर वार्ड 22 में जल-जमाव से आज भी यहां के निवासी परेशान हैं तथा महामारी फैलने के डर से भयाक्रांत है. स्थानीय निवासी मीर इत्मियाज आलम ने बताया कि वार्ड में अधिकांश घरों के आगे जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है तथा इस पानी के सरांध से महामारी का डर सता रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के नाले का पानी इस वार्ड में खोल दिये जाने से स्थिति भयानक हो गयी है. वार्डवासियों द्वारा मुख्य सड़क के नाले के पानी को रोकने के लिए सदर एसडीओ से बार-बार कहा गया. लेकिन आज तक पानी को नहीं रोका गया. इससे वार्ड में पानी घटने का नाम नहीं ले रहा है. लोग घुटने भर पानी में घुसकर अपने घरों में जाने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि इस हालात में भी सूने घरों को चोरों द्वारा आये दिन निशाना बनाया जा रहा है.
चोरों के डर से इस हालत में लोग अपने घरों को सूना छोड़ना नहीं चाहते. साथ हीं बच्चों को घर से निकला व विद्यालय जाना बंद हो चुका है. बच्चों का भविष्य भी दावं पर लग गया है. उन्होंने बताया कि इस वार्ड में ना तो नगर परिषद और ना ही सदर अस्पताल की ओर से जल-जमाव वाले क्षेत्र में किसी प्रकार का छिड़काव किया गया है. इससे लोगों में महामारी फैलने का भय बना हुआ है.